Connect with us

Govt Loan

PM LOAN FOR WOMAN: इन 3 योजनाओं में महिलाओं को मिलेगा ₹10,000 से ₹2,00,000 तक लोन | Apply MSME Loan Online

Published

on

MSME LOAN APPLY: जब से देश में मोदी सरकार आई है तब से सरकार लगातार महिलाओं के उत्थान के लिए तरह तरह की योजनाएं लॉन्च करती आ रही है. इन योजनाओं ने कई महिलाओं का उद्धार किया है, और आज वो आर्थिक स्वतन्त्रता महसुस कर रही है.

सरकार ने महिलाओं को बिजनेस शुरु करने के लिऐ बिजनेस लोन देने के लिए भी कई स्कीम्स बनाई. जिसमें महिलाओं को बिजनेस करने के लिए 10,000 रुपये से 2 लाख रुपये तक का बिजनेस लोन दिया जाता है. साथ ही कुछ योजनाओं में तो बिलकुल फ्री में पैसे दिए जा रहे है.

इसलिए आज के इस आर्टिकल में हम आपको महिलाओं के लिए 3 ऐसी योजनाओं के बारे में बताने जा रहे है जिसमें आवेदन करके भारत के सभी राज्य की महिलाएं सरकार से लोन ले सकती है साथ ही कुछ स्कीम्स में तो आपको सब्सिडी यानी छूट भी मिल जाती है यानी लोन की राशी माफ भी हो जाती है.

स्वर्णिमा लोन योजना

राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग वित्त और विकास निगम (NBCFDC) के द्वारा चलाई जाने वाली इस योजना के तहत पिछडे़ वर्ग की महिलाएं जिनकी वार्षिक पारिवारिक आय 3 लाख रुपये से कम है उन्हें बिजनेस करने के लिए 2 लाख रुपये तक लोन दिया जाता है. इस लोन पर बहुत ही कम ब्याज दर रखी गई है.

योजनास्वर्णिमा लोन योजना
लाभार्थीपिछडे़ वर्ग की महिलाएं (OBC)
लोन की राशी2 लाख रुपये
ब्याज दर2% सालाना
वेबसाइटhttps://nbcfdc.gov.in

स्वर्णिमा लोन कौन ले सकता है?

भारत सरकार की ये योजना सिर्फ महिलाओं के लिए शुरु की गई है. जिसमें आवेदन करने के लिए निम्न शर्तों को पूरा करना होगा:

  • स्वर्णिमा योजना सिर्फ पिछडे़ वर्ग की महिलाओं के लिए है.
  • आवेदक महिला की न्यूनतम आयु 18 वर्ष होनी चाहिये.
  • आवेदक महिला की पारिवारीक वार्षिक आय तीन लाख रुपये से कम होनी चाहिए.

How To Apply For Swarnima Loan

चरण 1: आवेदक को निकटतम एससीए कार्यालय जाकर स्वर्णिमा योजना के लिए निर्धारित फॉर्म भरकर आवेदन करना होगा। आप अपना निकटतम एससीए कार्यालय इस लिंक पर पा सकते हैं – https://nsfdc.nic.in/channel-patrners/scas

चरण 2: लिंक पर जाने के बाद उपर सर्च बार में अपने राज्य का नाम टाइप करना होगा. फिर नीचे आपके निकटतम एससीए कार्यालय का पता, ई मैल और मोबाईल नंबर मिल जाएगा.

चरण 3: आप इस कार्यालय में फिजिकली भी दौरा कर सकते है या आगे वेबसाइट लिंक पर क्लिक करके लोन के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. (यदि मौजूद हो)

चरण 4: आवेदन पत्र में आवश्यक विवरण दर्ज करें और व्यवसाय और प्रशिक्षण आवश्यकताओं, यदि कोई हो, की जरूरतों और विकल्प का उल्लेख करें।

चरण 5: अपना आवेदन पत्र और आवश्यक दस्तावेज उसी एससीए कार्यालय में जमा करें। आवेदन की समीक्षा के बाद एससीए द्वारा ऋण स्वीकृत किया जाएगा।

उद्योगिनी लोन योजना

उद्योगिनी योजना महिलाओं को बिजनेस शुरु करने में आर्थिक मदद करने वाली योजना है जिसमें कोई भी महिला जो बिजनेस करना चाहती है वो सस्ता बिजनेस लोन ले सकती है और साथ ही बिजनेस की ट्रैनिंग भी ले सकती है.

मोदी सरकार ने जिस तरह से MSME उद्योग को लोन देने के लिऐ पीएम मुद्रा योजना की शुरुआत की है जिहमें आवेदक को अलग अलग श्रेणियों में 10 लाख तक का लोन दिया जाता है ठिक उसी प्रकार उद्योगिनी योजना के तहत महिलाओं को बिजनेस करने के लिए 3 लाख रुपये तक का लोन दिया जाता है.

उद्योगिनी योजना की शर्तें

इस योजना का फायदा हर महिला को मिल सके, इसके लिए सरकार ने इसकी शर्तों को बहुत ही आसान रखा है. जिससे हर महिला आवेदन करके लोन लेकर अपना बिजनेस अच्छे से चला सके कुछ शर्ते निम्न प्रकार है:

  • उद्योगिनी योजना के तहत लोन लेने के लिए महिला का एक रजिस्टर्ड कारोबार होना चाहिए.
  • महिला कर्नाटक राज्य की निवासी होनी चाहिए, क्योंकि यह योजना सिर्फ कर्नाटक राज्य की महिलाओं के लिए है.
  • इस योजना के तहत आवेदन करने पर अधिकतम 3 लाख रुपये तक का ही लोन मिल सकता है.
  • इस योजना में आवेदन करने के लिए महिला की उम्र 18 साल से लेकर 55 साल के बीच होनी चाहिए.
  • आवेदक महिला की पारिवारिक वार्षिक आय 150000 रुपए से अधिक नहीं होनी चाहिए.
  • विधवा और विकलांग महिलाओं के लिए आई की कोई सीमा नहीं रखी गई है.

उद्योगिनी लोन के लिए आवेदन कैसे करें?

उद्योगिनी योजना में आवेदन करके औद्योगिक लोन लेने के लिए आपको सबसे पहले बैंक से उद्योगिनी लोन फॉर्म लेना होगा या फिर आप उस बैंक की वेबसाइट पर जाकर फॉर्म डाउनलोड भी कर सकते हैं. और साथ में फॉर्म लेने के बाद में फॉर्म पूरा भरना होगा.

फॉर्म में बताए गए सभी डाक्यूमेंट्स संलग्न करके फॉर्म को बैंक में जमा कर देना है इसके बाद में आपको लगातार बैंक से पूछताछ करते रहना है, जब भी आपका लोन अप्रूव होगा तो आपके बैंक खाते में बैंक के द्वारा यह लोन की राशि क्रेडिट कर दी जाएगी.

स्टैंड-अप इंडिया स्किम (Stand Up India)

स्टैंड-अप इंडिया योजना महिला उद्यमियों और समाज के SC / ST वर्ग के तहत आने वाले महिला पुरुषों को लोन मुहैया कराती है। इस योजना का उद्देश्य प्रत्येक बैंक शाखा में से कम से कम एक SC / ST आवेदक और एक महिला उद्यमी को अपने स्वयं के बिजनेस (व्यवसाय) को स्थापित करने में सक्षम बनाने के लिए 10 लाख से 1 करोड़ रुपये तक के लोन देने में मदद करना है।

योजना का नामस्टैंड-अप इंडिया योजना
लोन राशि₹10 लाख से एक करोड़ तक
ब्याज दरबैंक का MCLR + 3% + टेन्योर प्रीमियम
लोन आवधि7 साल
न्युनतम आयु18 वर्ष

यह स्कीम वित्त मंत्रालय (Ministry Of Finance) ने 5 अप्रैल 2016 को MSME Loan प्रदान करने के लिए शुरु की थी. इस योजना के तहत मिला हुआ लोन अमाउंट आप अपने पर्सनल इस्तेमाल में नहीं ले सकते, बिजनेस से जुडे़ काम में ही ये पैसे इस्तेमाल कर सकते हैं.

स्टैंड-अप इंडिया स्कीम ब्याज दर (Intrest Rate)

अब ब्याज दर की बात करें तो ये बैंक का MCLR + 3% + टेन्योर प्रीमियम पर निर्भर करता है जो अलग-अलग बैंक के हिसाब से अलग अलग हो सकता है. साधारणत: ये 8% से 12% तक हो सकता है.

लोन की अवधि 7 साल के अंदर करना होगा जिसमें मोरटोरियम 18 महीने का टाइम है. सिर्फ एक चीज आपको ध्यान रखनी होगी की लोन लेते समय आपको बैंक के पास कुछ कॉलेटरल सिक्योरिटी यानी की कुछ गिरवी रखना होगा.

स्टैंड-अप इंडिया योजना के लिए पात्रता

  • अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति (SC/ST) का कोई भी महिला पुरुष आवेदन कर सकता है.
  • सभी कैटेगरी (OBC, SC, ST, GENERAL) की महिलाएं इस योजना का फायदा ले सकती है.
  • आवेदक की आयु 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिये.
  • योजना के अंतर्गत सहायता केवल नई (ग्रीनफ़ील्ड) परियोजनाओं के लिए उपलब्ध है।
  • गैर-व्यक्ति उद्यम के मामले में, 51% शेयरधारिता या नियंत्रक हिस्सेदारी अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति और/या महिला उद्यमी के पास होनी चाहिए।
  • आवेदक किसी बैंक या वित्तीय संस्था से डिफॉल्टर ना हो।

स्टैण्ड-अप स्कीम आवश्यक दस्तावेज

  • पासपोर्ट साइज़ फोटो
  • पहचान प्रमाण: पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, मतदाता
  • पैन कार्ड
  • निवास प्रमाण पत्र
  • नवीनतम व्यवसाय का पता प्रमाण
  • कंपनी के मेमोरेंडम ऑफ ऐसोसिएशन
  • पिछले 3 साल की बैलेंस शीट
  • रेंट एग्रीमेंट
  • प्रमोटर और गारंटी के एसेट्स और लाइबिलिटी स्टेटमेंट

स्टैण्ड-अप इंडिया योजना में आवेदन कैसे करें? (Stand Up India Loan Apply Online)

  • सबसे पहले स्टैंड अप इंडिया की ऑफिशियल वेबसाइट https://www.standupmitra.in/Login/Register पर जाना होगा.
  • यहां अपना नाम, मोबाईल नंबर, ई मेल एड्रेस डालकर “Generate OTP” पर क्लिक करें.
  • ओटिपी डालकर वेरीफाई करते ही आपके सामने फॉर्म खुलकर आ जाएगा.
  • फॉर्म में पर्सनल डिटैल में आपको अपना लिंग, वर्ग, जिला और राज्य का चुनाव करना होगा.
  • प्रोफेशनल डिटेल में शिक्षा, जॉब, व्यवसाय और सालाना इनकम की जानकारी देनी होगी.
  • ये सारी जानकारी भरने के बाद फॉर्म को सबमिट कर देना होगा.

रजिस्टर पर क्लिक करके आवेदक संबंधित लोन संस्थान में स्टैंड-अप इंडिया योजना के लिए आवेदन कर सकेगा और उनके अधिकारी आगे की औपचारिकताओं के लिए संपर्क करेंगे

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *