Blog
1 Rupee Old Coin Price: अगर आपके पास ये 1 रुपये का सिक्का है तो किस्मत बदल जाएगी
1 Rupee Old Coin Price: अगर आपके पास ये 1 रुपये का सिक्का है तो किस्मत बदल जाएगी. क्योंकी पिछले कुछ महीने से इस सिक्के की कीमत काफी बढ गई है. इसके पीछे एक बहुत बडी़ वजह है जो आगे इस पोस्ट में बताने वाले है!
वैसे तो आजकल कई सारे पुराने नोट और सिक्के अच्छी खासी कीमत पर बिक रहे है. क्यों की कुछ लोग इन्हे संग्रह करने का शौक रखते है. तो वहीं कई म्युजियम में भी इनकी डीमांड लगातार बनी रहती है.
1 Rupee Old Coin Price In India
अगर 1 रुपये के पुराने सिक्कों की बात करें तो कई प्रकार के सिक्के मौजुद है. जैसे क्रॉस मार्क वाला 1 रुपये का सिक्का, गेहुं की बाली वाला सिक्का, तिल्ली वाला सिक्का, क्रांतिकारी की फोटो वाला 1 रुपये का सिक्का, तांबे की धातु वाला सिक्का, स्टेनलेस स्टील वाला 1 रुपये का सिक्का.
लेकीन आज हम जिस 1 Rupee Old Coin के बारे में बात कर रहे है वो इनमें से नहीं है. वैसे तो इन उपर बताए 1 रुपये के सिक्कों के बदले भी आपको अच्छी खासी कीमत मिल सकती है. क्यों की इन सिक्कों की डीमांड बनी रहती है साथ ही इनका भी काफी एतिहासिक महत्व है. इसलिए इन सिक्कों के बारे में कभी दुसरी पोस्ट में चर्चा करेंगे.
एक रुपये का सबसे कीमती सिक्का
आज के समय में एक रुपये का सिक्का जो सबसे कीमती है वो अंग्रेजकालीन सिक्का है जिसकी कीमत 20 लाख से एक करोड़ तक है. क्योंकि इसकी कीमत सिक्के की गुणवता पर निर्भर करती है. नीचे आप इस सिक्के की दोनों तरफ की फोटो भी देख सकते है!
जिस समय भारत में अंग्रेजों का राज था उस समय ज्यादातर व्यापार संबंधी क्रियाएं अरब देशों से होती थी. उस समय सऊदी अरब भारतीय व्यापार का केंद्र बिंदु होता था. इसलिए इस एक रुपये के सिक्के के उपर अरबी और उर्दु में भी कुछ अक्षर लिखे हुए हैं.
उस समय सऊदी अरब के साथ साथ कई अरब देशों में भी भारत की ही करेंसी चलती थी क्यों की तब तक वो देश इतने भी विकसित नहीं थे की खुद की करेंसी बना सके. उसके बाद जैसे जैसे समय बितता गया वैसे वैसे एक एक करके सभी अरब देशों ने अपनी खुद की करेंसी विकसित कर ली!
एक रुपये के कीमती सिक्के की पहचान
इस एक रुपये के सिक्के की भी कुछ पहचान है जिसकी वजह से ही ये इतना कीमती बन जाता है. वैसे तो इस सिक्के की कीमत Old Coin होने की वजह से तो है ही लेकीन इसके साथ साथ कुछ और भी वजह है जैसे:
- सिक्के के उपरी भाग पर ताज की फोटो
- सिकें के दोनों साईड फुलों की कलाक्रति
- नीचले भाग में अरबी भाषा में लिखे गए शब्द
- सिक्के के दुसरे भाग में अंग्रेज किंग की फोटो
- अग्रेंज किंग का नाम और बाकी जानकारी
पुराने सिक्के कैसे बेचें
ऑनलाइन सिक्के कैसे बेचें?
- सबसे पहले किसी भी एक वेबसाइट को ओपन करें
- फिर Seller के तौर पर रजिस्टर करें!
- अपना पुरा नाम और फोन नंबर डालें
- फोन नंबर पर आए OTP को वेरीफाई करें
- अपना एक्टिव ई मैल एड्रैस डाले
- ई मैल पर आए कोड को डालकर वेरीफाई करें
- 24 घंटे में आपका अंकाउट मंजूर कर लिया जाएगा
- फिर सिक्कों की साफ फोटो अपलोड कर देनी है.
- अब कुछ दिनों में आपसे Buyer संपर्क कर लेंगे
- जिसके बाद आपके सिक्के बिक जाएंगे
Anonymous
October 14, 2023 at 12:46 pm
Mre pas hai note
Anonymous
October 28, 2023 at 8:12 am
Sonukharat54@gmail.com
Anonymous
October 28, 2023 at 8:12 am
10 rupay ka not
Anonymous
October 28, 2023 at 8:12 am
Please mujhe contact kariye
Anonymous
October 28, 2023 at 8:15 am
Hi
Anonymous
October 28, 2023 at 8:15 am
Abhay